बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sai Sudarshan goes under successful surgery of sports Harnia
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (13:12 IST)

साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई, इंस्टा पर अपलोड की फोटो

साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई, इंस्टा पर अपलोड की फोटो - Sai Sudarshan goes under successful surgery of sports Harnia
तमिलनाडु और गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है।लंदन में सर्जरी के बाद साई सुदर्शन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मैं जल्द ही और मजबूत होकर वापस लौटूगा।”
23 वर्षीय बल्लेबाज सुदर्शन एकदिवसीय और टी-20 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर लिया है। उन्होंने केवल एक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ नौ रन बनाए थे उसके बाद वह बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चले गए।

ऐसा माना जा रहा है वह 21 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।सुदर्शन को पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा नीलामी से पहले जीटी द्वारा रिटेन किया गया था। जीटी को उम्मीद होगी कि सुदर्शन जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और पिछले सीजन के अच्छे प्रदर्शन को जारी रखेंगे।(एजेंसी)