आज तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है फेंगल तूफान, IMD ने जारी किया अलर्ट
Rain continues in Tamil Nadu : तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कावेरी डेल्टा क्षेत्रों (Cauvery delta regions) में रातभर बारिश जारी रहने से यहां धान की फसल प्रभावित हो गई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)ने बुधवार को कुड्डालोर तथा मयिलादुथुराई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। बंगाल की खाड़ी उठा गहरे दबाव का क्षेत्र
आज चक्रवाती तूफान
'फेंगल' में बदलकर तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है।
ALSO READ: तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात
फसलें कई जगह पूरी तरह से जलमग्न हो गईं : तिरुवरूर, थिरुथुराईपोंडी, मुथुपेट्टई, मयिलादुथुराई, वेदारण्यम सहित कई स्थानों पर बारिश के कारण फसलें आंशिक रूप से और कई जगह पूरी तरह से जलमग्न हो गईं तथा किसानों के अनुमान के अनुसार कम से कम 2 हजार एकड़ से अधिक भूमि पर तैयार खड़ी फसलें प्रभावित हुईं।
गहरे दबाव का क्षेत्र उत्तर की ओर बढ़ा : आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र 10 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ गया है तथा यह नागपट्टिनम से लगभग 470 किमी दक्षिण-पूर्व तथा चेन्नई से 670 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है।
ALSO READ: गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी, मैदानी हिस्सों में बारिश
गहरे दबाव का क्षेत्र 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और कुड्डालोर तथा मयिलादुथुराई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश तथा एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और पुदुक्कोट्टई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने के आसार हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta