शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. , Ross Taylor
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 (18:11 IST)

बांग्लादेश के खिलाफ टेलर की टेस्ट टीम में वापसी

Bangladesh
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। टीम में धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर की चोट के बाद वापसी हुई है। 
बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा ट्वंटी-20 सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त रखने वाली न्यूजीलैंड की टीम को टेलर की वापसी से निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। टेलर आंख में सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं। टीम में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी शामिल किया गया है। वे घुटने की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं। टीम से डौग ब्रेसवेल तथा टोड एस्टल को बाहर कर दिया गया है। 
 
सर्जरी से पहले टेलर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा था, हालांकि इसके बाद उन्हें आंख में सर्जरी के चलते मैदान से दूर रहना पड़ा। टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि टेलर टीम के एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में शानदार शतक जड़ा था और हमें पूरी उम्मीद है कि वे जोरदार वापसी करेंगे। 

न्यूजीलैंड टीम की कमान केन विलियम्सन संभालेंगे। न्यूजीलैंड बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच 12 जनवरी से तथा दूसरा मैच 20 जनवरी से होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट को वनडे और टी-20 की कप्तानी, युवी की वापसी