गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma takes a dig at outgoing ODI Skipper Virat Kohli
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (17:31 IST)

कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने कसा विराट कोहली पर बड़ा तंज, गुटबाजी की अफवाहें सच साबित होती हुई

कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने कसा विराट कोहली पर बड़ा तंज, गुटबाजी की अफवाहें सच साबित होती हुई - Rohit Sharma takes a dig at outgoing ODI Skipper Virat Kohli
कई समय से टीम इंडिया में गुटबाजी की खबरें कभी सच तो कभी अफवाह के रूप में सामने आती है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया से संबंधित जो भी अफवाहें सामने आ रही थी। उस में थोड़ी सच्चाई तो थी।

ऐसा रोहित शर्मा के हालिया बयान से साबित हो रहा है। पहले टी-20 के और अब वनडे के कप्तान बने रोहित शर्मा ने बातों ही बातों में विराट कोहली पर तंज कस दिया है।

एक चैट शो के दौरान रोहित ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आप जितनी मर्जी शतकों का अंबार लगा लें लेकिन याद लोगों को विश्वकप ही रहता है।

उन्होंने कहा कि जब आप मैदान पर उतरते हैं तो खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए जीतना चाहते हैं। इस दौरान हो सकता है आपके पास शतक आए लेकिन चैंपियनशिप जीतना ज्यादा जरूरी होता है। अगर चैंपियनशिप नहीं जीत पाए तो फिर शतक का कोई महत्व नहीं रह जाता।

रोहित शर्मा के इस बयान को विराट कोहली पर एक तंज के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि विराट कोहली शतकों के मामलों में सिर्फ सचिन से पीछे हैं। वनडे में वह अब तक 43 शतक लगा चुके हैं और सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।

शतकों में इतने आगे होने के बावजूद वह कप्तान के तौर पर एक भी विश्वकप नहीं जीत सके. यह भी सच है। तो रोहित शर्मा का इशारा विराट कोहली के ओर होने की ही संभावना है।

नहीं जितवा पाए आईसीसी ट्रॉफी

विराट कोहली का वनडे मैचों में जीत प्रतिशत इतना खराब नहीं है लेकिन एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ कप्तान कोहली के हाथ कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं लगी इसका उनके फैंस को बहुत दुख है।

बतौर कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ट्रॉफी जीतने के 3 मौके मिले थे। साल 2017 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 180 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा तो आईसीसी वनडे विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में टीम न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार बैठी।

इसके अलावा टी-20 विश्वकप 2021 में तो भारत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से ही बाहर हो गया था।

एशिया कप भी नहीं जितवा पाए विराट कोहली

इसके अलावा विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम एशिया कप जैसे मल्टीनेशनल टूर्नामेंट भी नहीं जीता। साल 2016 में हुआ एशिया कप महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेला गया। इसके बाद साल 2018 में विराट कोहली ने आराम लिया और रोहित शर्मा को एशिया कप में भारत का कप्तान बनाया गया।

मुंबई और दिल्ली के बने हैं गुट

टी-20 विश्वकप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हाई परफॉर्मेंस केंद्र में काम कर रहे मुश्ताक अहमद ने कहा था, 'जब एक सफल कप्तान कहता है कि वह कप्तानी छोड़ना चाहता है तो इसका मतलब है कि ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं है। मुझे अभी भारतीय ड्रेसिंग रूम में दो गुट नजर आते हैं.... मुंबई और दिल्ली गुट।'
पहले तो मुश्ताक की बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया था। लेकिन क्योंकि रोहित शर्मा मुंबई से हैं और विराट कोहली दिल्ली से तो यह अब सच जैसा प्रतीत हो रहा है।
 
ये भी पढ़ें
बेन स्टोक्स की 14 में से सिर्फ 2 नो बॉल देख पाया अंपायर, दूसरे दिन हुए चोटिल (वीडियो)