शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma slumps in Test and ODI rankings
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 मार्च 2022 (18:41 IST)

रोहित की रैंकिंग गिरी, टेस्ट में बाबर तो वनडे में डिकॉक ने छोड़ा पीछे

Rohit Sharma
रोहित शर्मा के लिए यह साल बतौर कप्तान और बल्लेबाज खासा अच्छा जा रहा है। हालांकि आज उनके लिए रैंकिंग में अच्छी खबर नहीं आई। टेस्ट रैंकिंग में वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तो वनडे में वह दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक से पीछे हो गए हैं।
टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो कराची टेस्ट में शानदार 196 रनों की बदौलत पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 3 पायदान की छलांग लगाई जिसके कारण रोहित शर्मा को रैंकिंग में 1 पायदान का नुकसान हुआ। बाबर आजम 799 अंको के साथ पांचवी रैंक पर पहुंच गए हैं। वहीं रोहित शर्मा 754 अंको के साथ 7वीं रैंक पर हैं।


आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रन की नाबाद पारी खेलने वाले रिजवान छह पायदान के फायदे से डेविड वार्नर के साथ संयुक्त 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कराची में 160 और 44 रन बनाने वाले ख्वाजा 11 पायदान के फायदे से 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं वनडे रैंकिंग की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतक बनाने के कारण क्विंटन डि कॉक वनडे की रैंकिंग में रोहित शर्मा से आगे हो गए हैं। दिलचस्प बात है कि क्विंट डि कॉक के भी लगभग उतने ही अंक है। वह 796 अंको के साथ तीसरे पायदान पर आ गए हैं। वहीं रोहित शर्मा 791 अंको के साथ चौथे पायदान पर है।

इस बार रैंकिंग में आने वाले हफ्तों में फेरबदल की बहुत गुंजाइश नहीं है क्योंकि इस महीने के अंत में आईपीएल शुरु होने वाला है।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रमशः सातवें, नौंवें और दसवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नास लाबुशेन (916) शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन और जसप्रीत बुमराह का दूसरा और चौथा स्थान बना हुआ है जबकि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का नंबर एक स्थान बना हुआ है।
ये भी पढ़ें
वानखेड़े से लेकर पुणे के स्टेडियम तक, IPL 2022 में ऐसा होगा पिचों का मिज़ाज