गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma goes past 4 thousand run mark in Tests and 9k in FC cricket
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (18:25 IST)

टेस्ट में 4 तो FC क्रिकेट में 9 हजार रन पार हुए रोहित शर्मा, कप्तानी के साथ बल्लेबाजी भी रही धमाकेदार

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की भारत भूमि पर 25वीं जीत

Rohit Sharma
भारत ने जेएससीए मैदान रांची में खेले गए चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन आज इंग्लैंड को 5 विकेट से पराजित कर श्रृंखला में 3-1 की अपराजय बढ़त लेकर 2012 के बाद भारतीय भूमि पर टेस्ट श्रृंखला नहीं हारने के अपने रिकार्ड को बरकरार रखा।वर्ष 2012 के बाद भारतीय भूमि पर भारत की यह लगातार 17वीं टेस्ट श्रृंखला जीत है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब श्रृंखला का पांचवा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा लेकिन श्रृंखला के परिणाम पर इसका कोई असर नहीं होगा।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 136 टेस्ट मैच खेले हैं उसमें से 35 में जीत हासिल की 50 ड्रॉ रहा जबकि 51मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली। भारती भूमि पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 69 टेस्ट मैच में यह 25 वीं जीत दर्ज की भारत को इस दौरान 15 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 18 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जहां इस टेस्ट मैच में अपना 17 अर्ध शतक पूरा किया वही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 119मैचों में उनके 9000 रन पूरे हो गए। इसी टेस्ट में रोहित ने अपने 58 टेस्ट मैच में अपने 4000 टेस्ट रन पूरे किये।इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने 4 हजार टेस्ट रन भी पूरे किए। दूसरी पारी में उनका अर्धशतक काफी अहम रहा।

रांची के जेएससीए मैदान में भारत ने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं और उसे किसी में हार का सामना नहीं करना पड़ा ।रांची में पहला टेस्ट मैच भारत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और वह मैच ड्रा रहा। भारत ने रांची में खेले गए अपने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हराया था। इसी टेस्ट में झारखंड के शाहबाज नदीम ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। रांची में अपने तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। इस टेस्ट में बिहार के आकाशदीप ने टेस्ट मैच में पदार्पण किया।
Rohit Sharma
4 हजार रन पार रोहित शर्मा, कप्तान ने शानदार जीत के बाद यह कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच के बाद कहा कि यह एक कठिन सीरीज थी सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से जीत हासिल हुई है मुझे अपने सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ पर गर्व है।

रोहित ने आज यहां सीरीज जीतने के बाद कहा, “यह एक कठिन सीरीज थी। मुझे अपने सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ पर गर्व हैं। मैं बहुत खुश हूं। सभी युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बहुत मेहनत करके आए हैं और उन्होंने यह कर के दिखाया कि वे टीम में रहने के काबिल हैं। मेरा और राहुल भाई (राहुल द्रविड़) का काम है कि उन्हें सकारात्मक माहौल दें। जुरेल ने दो शानदार पारियां खेलीं, यह उनकी परिपक्ता को दिखाता है।”

उन्होंने कहा, “महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की कमी से युवा खिलाड़ियों पर बाहर से बहुत दबाव होता है, लेकिन सबने अच्छा प्रदर्शन किया। इन युवा खिलाड़ियों ने दिखाया कि वह किसी भी परेशानी से उबरने के लिए तैयार हैं। हम धर्मशाला का भी मैच जीतने जीतने के लिए खेलेंगे। हैदराबाद टेस्ट में भी हमने अच्छा खेला था, लेकिन कुछ रनों से जीत झोली में आने से रह गयी थी, लेकिन उसके बाद तीन मैचों में टीम ने मिलकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। यह एक शानदार श्रृंखला हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांचवां मैच भी जीतना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि हमारे सलामी जोड़ी ने हमें अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन लगातार विकेट गिरने से बीचे में हम पर दबाव आ गया था, लेकिन जुरेल ने बखूबी साथ निभाते हुए अपने डेब्यू मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। गेंदबाजों ने भी अच्छी लाइन से गेंदबाजी कर जीत में पूरी भागीदारी दी। पहली पारी में गेंद उतना टर्न नहीं कर रही थी, इसलिए मैं ज़्यादा आगे नहीं बढ़ रहा था, लेकिन दूसरी पारी में चूंकि गेंद टर्न कर रही थी। पगबाधा से बचने के लिए मैं आगे बढ़ कर खेल रहा था और जिससे सिंगल भी आसानी से मिल रहे थे। रोहित भाई ने युवा खिलाड़ियों को अच्छी हौसलाअफजाई की है और उन्होंने कहा है कि इसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट की तरह ही लें, यह ज़्यादा अलग नहीं है।