• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma, first T20 match
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 नवंबर 2018 (00:15 IST)

पहला टी20 मैच जीतने के बाद रोहित ने कहा, हम गलतियों से सीखेंगे

Rohit Sharma
कोलकाता। विंडीज के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जीत से पहले भारत के सामने आई मुश्किल स्थिति पर कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे गलतियों से सीखेंगे।
 
 
विंडीज की ओर से बनाए गए कुल 110 रनों के बाद भारत आठवें ओवर में 45 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था। हालांकि, बाद में दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और के एल राहुल एवं पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।
 
रोहित ने कहा कि हम जानते थे कि विंडीज की ओर से बनाए गए रनों का पीछा करना आसान नहीं है। उम्मीद है कि हम इन गलतियों से सीखेंगे।
ये भी पढ़ें
अजहरुद्दीन के घंटी बजाने पर भड़के गंभीर, BCCI पर लगाए आरोप