मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ind vs wi t20 2018
Written By
Last Updated : रविवार, 4 नवंबर 2018 (23:46 IST)

भारत और विंडीज के बीच कोलकाता टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

भारत और विंडीज के बीच कोलकाता टी20 मैच के हाईलाइट्‍स - ind vs wi t20 2018
कोलकाता। कुलदीप यादव के तीन विकेट के बाद दिनेश कार्तिक के 31 और पदार्पण मैच खेल रहे क्रुणाल पंड्‍या के 9 गेंदों में नाबाद 21 रनों के बूते पर भारत ने पहले टी-20 मैच में विंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव रहे। जीत के लिए मिले 110 रनों के लक्ष्य को भारत ने 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। विंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 109 रन बनाए थे। दूसरा टी-20 मैच लखनऊ में 6 नवंबर को खेला जाएगा। मैच के हाईलाइट्‍स...


पहले टी20 मैच भारत ने विंडीज को 5 विकेट से हराया

17 ओवर में भारत का स्कोर 100 रन
दिनेश कार्तिक 30 और क्रुणाल पंड्‍या 12 रन 
भारत को जीत के लिए 18 गेंदों में 10 रन की जरुरत 
 
भारत का पांचवां विकेट गिरा...
मनीष पांडे 19 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
पीयर ने अपनी ही गेंद पर मनीष को लपका
ऐसा लगा जैसे मनीष पीयर को कैच प्रैक्टिस करवा रहे हैं
15 ओवर में भारत का स्कोर 83/5 
 
13 ओवर में भारत का स्कोर 73/4
दिनेश कार्तिक 22 और मनीष पांडे 12 पर नाबाद
 
11 ओवर में भारत का स्कोर 57/4 
कार्तिक 9 और मनीष पांडे 9 पर नाबाद
विंडीज के तेज आक्रमण से घबराए सितारे
पिछले 4 ओवर में भारत ने केवल 11 रन बनाए हैं
 
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर
दिनेश कार्तिक 6 और मनीष पांडे 7 रन बनाकर क्रीज पर
 
भारत का चौथा विकेट गिरा...
केएल राहुल का शिकार ब्रेथवेट ने किया
राहुल का कैच ब्रावो ने लपका
7.4 ओवर में भारत का स्कोर 45/4  
 
भारत ने तीसरा विकेट खोया..
ऋषभ पंत 1 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
ब्रेथवेट ने पंत को ब्रावो के हाथों कैच करवाया
6 ओवर में भारत का स्कोर 35/3 
 
भारत का दूसरा विकेट गिरा, धवन आउट...
थॉमस ने शिखर धवन (3) के डंडे बिखेरे
इस दौरे में थॉमस ने पांचवीं बार धवन का विकेट लिया
2.5 ओवर में भारत का स्कोर 16/2 
 
भारत को पहला झटका, रोहित आउट...
थॉमस ने रोहित को रामदीन के हाथों कैच करवाया
कप्तान रोहित शर्मा केवल 6 रन पर आउट
1 ओवर में भारत का स्कोर 7/1 
 
भारत को जीत के लिए मिला 110 रनों का लक्ष्य
विंडीज ने 20 ओवर में बनाए 109/8 
कीमो पावेल 15 और कायरे 9 रन पर नाबाद
कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए
 
विंडीज का आठवां विकेट गिरा...
फाबिन एलन 27 रन बनाकर आउट
खलील अहमद ने एलन का विकेट लिया
टी20 अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में खलील का यह पहला विकेट
18 ओवर में विंडीज का स्कोर 87/8
 
कुलदीप यादव ने सातवां झटका दिया
ब्रेथवेट 4 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
14.5 ओवर में विंडीज का स्कोर 63/7
कुलदीप अब तक तीन विकेट ले चुके हैं
 
विंडीज का छठा विकेट आउट
किरोन पोलार्ड केवल 6 रन पर आउट
कुलदीप की स्पिन में उलझे पोलार्ड
दिनेश कार्तिक ने कैच लपकने में कोई चूक नहीं की
12.3 ओवर में विंडीज का स्कोर 56/3 
 
विंडीज का पांचवां विकेट गिरा
डैरेन ब्रावो 5 रन बनाकर आउट
कुलदीप यादव ने ब्रावो का बड़ा शिकार किया
10.1 ओवर में विंडीज का स्कोर 49/5 
 
10 ओवर में विंडीज का स्कोर 49/4 
डैरेन ब्रावो 5 और रोवन पावेल 1 पर नाबाद
 
विंडीज का चौथा विकेट आउट, पोलार्ड पैवेलियन में 
क्रुणाल पंड्‍या की गेंद पर पोलार्ड का कैच मनीष पांडे ने लपका
पोलार्ड केवल 14 रन के स्कोर पर आउट
9.2 ओवर में विंडीज का स्कोर 47/4 
 
6 ओवर में विंडीज का स्कोर 31/3
पोलार्ड 4 और ब्रावो 1 रन पर नाबाद 
 
विंडीज को तीसरा झटका, हैटमायर आउट...
बुमराह ने हैटमायर (10) बड़ा विकेट लिया
4.4 ओवर में विंडीज का स्कोर 28/3 
 
विंडीज का दूसरा विकेट आउट
दुर्भाग्य से शाई होप (14) रन आउट
होप और हैटमायर दोनों एक ही छोर पर पहुंच गए थे
हैटमायर 5 रन बनाकर क्रीज पर, नए बल्लेबाज पोलार्ड आए
3.1 ओवर में विंडीज का स्कोर 22/2 

 
विंडीज का पहला विकेट गिरा...
दिनेश रामदीन 2 रन पर आउट
उमेश की गेंद पर विकेटकीपर कार्तिक ने कैच लपका
2.1 ओवर में विंडीज का स्कोर 16/1 
 
2 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 16/0 
शाई होप 13 और रामदीन 2 पर नाबाद
1 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 8/0 
होप 8, दिनेश रामदीन 0 पर नाबाद 
 
विंडीज की पारी की शुरुआत...
शाई होप और दिनेश रामदीन ने ओपनिंग की
भारत की तरफ से पहला ओवर उमेश यादव डाल रहे हैं
 
रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के साथ गेंदबाजी का फैसला लिया
विंडीज की टीम टेस्ट और वनडे सीरीज हार चुकी है
भारत के खिलाफ विंडीज 3 टी20 मैच खेलेगी