बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy Mumbai Railways Elite Group
Written By
Last Updated : रविवार, 4 नवंबर 2018 (21:54 IST)

रणजी ट्रॉफी में तारे का नाबाद शतक, मुंबई को ड्रॉ मैच से 3 अंक

रणजी ट्रॉफी में तारे का नाबाद शतक, मुंबई को ड्रॉ मैच से 3 अंक - Ranji Trophy Mumbai Railways Elite Group
नई दिल्ली। मुंबई ने रेलवे के खिलाफ रविवार को ड्रॉ समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल कर लिए। रेलवे को एक अंक मिला। मुंबई के लिए आदित्य तारे ने नाबाद शतक जड़ा। 
 
यहां करनैल सिंह स्टेडियम में मुंबए ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया और मैच ड्रा समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 321 रन बनाए। विकेटकीपर आदित्य तारे ने 187 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। सिद्धेश लाड ने 76 और शिवम दुबे ने नाबाद 69 रन का योगदान दिया।
 
आंध्र ने पंजाब पर बढ़त से हासिल किए 3 अंक : विशाखापत्तनम में पंजाब और आंध्र के बीच रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में पहली पारी की बढ़त के लिए कड़े संघर्ष में चौथे और अंतिम दिन रविवार को बाजी आंध्र के हाथ लगी। आंध्र को बढ़त के आधार पर तीन अंक और पंजाब को एक अंक मिला।
 
पंजाब के 414 रन के जवाब में आंध्र ने पांच विकेट पर 327 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 423 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली। रिकी भुए ने 150 रन से आगे खेलते हुए शानदार 181 रन बनाए। बी सुमंत ने 54 और शोएब खान ने 52 रन बनाकर आंध्र को नौ रन की बढ़त दिलाए। पंजाब ने अपनी दूसरी पारी में मैच ड्रॉ समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 102 रन बनाए। शुभमन गिल 54 रन पर नाबाद रहे।