गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ankita Raina
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 नवंबर 2018 (08:57 IST)

अंकिता रैना की हार से मुंबई ओपन टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त

अंकिता रैना की हार से मुंबई ओपन टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त - Ankita Raina
सांकेतिक फोटो

मुंबई। भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को एल एंड टी मुंबई ओपन टेनिस प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को मोंटेनेग्रो की दनाका कोविनिच से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। उनकी इस हार से टूर्नामेंट के एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 194वें स्थान पर काबिज कोविनिच ने एक घंटे 47 मिनट चले मुकाबले में 197वीं रैकिंग की खिलाड़ी अंकिता को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी। अंकिता ने इससे पहले बुधवार को हमवतन ऋतुजा भोसले को दो घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले को 4-6, 6-2, 7-6 से जीता था।

यह मैच आधी रात तक चला था जिस कारण अंकिता को विश्राम करने का पूरा समय नहीं मिला और प्री-क्वार्टर फाइनल में वे पूरे लय में नहीं दिखीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जयपुर मोम संग्रहालय में लगा हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह का पुतला