मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Robin Uthappa, Ankle Surgery
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 नवंबर 2018 (18:32 IST)

टखने की सर्जरी के कारण 6 सप्ताह मैदान से दूर रहेंगे रॉबिन उथप्पा

टखने की सर्जरी के कारण 6 सप्ताह मैदान से दूर रहेंगे रॉबिन उथप्पा - Robin Uthappa, Ankle Surgery
राजकोट। सौराष्ट्र के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा अपने टखने की चोट के कारण रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण से बाहर रहेंगे।
 
 
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उथप्पा के टखने की इंग्लैंड में पिछले सप्ताह सर्जरी हुई थी और उन्हें छह से आठ सप्ताह के विश्राम की सलाह दी गई है।
 
सौराष्ट्र के कोच शितांशु कोटक ने बताया कि उथप्पा को मैदान में उतारने की जल्दबाजी नहीं की जाएगी। वह स्तरीय खिलाड़ी हैं और यदि वह दूसरे चरण में भी टीम में आते हैं तो टीम के लिए बहुमूल्य साबित होंगे।
ये भी पढ़ें
बजरंग को 'ओलंपिक स्वर्ण' दिलाने के खातिर योगेश्वर दत्त ने लिया संन्यास