मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Ranji Trophy Cricket Match, Cricket Team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (09:59 IST)

रणजी सत्र में उतरेंगी बिहार सहित नौ नई क्रिकेट टीमें

रणजी सत्र में उतरेंगी बिहार सहित नौ नई क्रिकेट टीमें - BCCI, Ranji Trophy Cricket Match, Cricket Team
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के 2018-19 के घरेलू सत्र की शरुआत अगस्त में दुलीप ट्रॉफी से होगी और वह इस सत्र में पुरुष तथा महिला वर्गों के विभिन्न आयु वर्गों में 2000 से अधिक मैच आयोजित करेगा।


रणजी ट्रॉफी सत्र में इस बार कुल 37 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें नौ नई टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप ए और बी में नौ-नौ टीमें होंगी, जबकि एलीट ग्रुप सी में 10 टीमें होंगी। नौ नई टीमों को प्लेट ग्रुप वर्ग में रखा गया है और इन टीमों में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम और उत्तराखंड शामिल हैं।

प्लेट ग्रुप से शीर्ष टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी और उसे अगले सत्र में एलीट ग्रुप सी में प्रमोट कर दिया जाएगा। एलीट ग्रुप सी से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली शीर्ष दो टीमों को अगले सत्र में एलीट ग्रुप ए और बी में प्रमोट कर दिया जाएगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में भी 37 टीमें होंगी और यह ईरानी ट्रॉफी के बाद खेला जाएगा।

आईपीएल की तैयारी के लिए घरेलू खिलाड़ियों को मुश्ताक अली ट्रॉफी से काफी मदद मिलेगी। कर्नल सीके नायुडू ट्रॉफी, वीनू मांकड ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और विजी ट्रॉफी अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता से देश के उभरते और युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। सीनियर महिला टीम अपने घरेलू सत्र की शुरुआत टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी से करेगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
धोनी नहीं ले रहे संन्यास, कोच ने बताया क्यों मांगी थी अंपायर से गेंद