शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. team india coach ravi shastri rejects speculation of ms dhoni retirement
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (12:05 IST)

धोनी नहीं ले रहे संन्यास, कोच ने बताया क्यों मांगी थी अंपायर से गेंद

धोनी नहीं ले रहे संन्यास, कोच ने बताया क्यों मांगी थी अंपायर से गेंद - team india coach ravi shastri rejects speculation of ms dhoni retirement
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के अंतिम मैच के बाद धोनी को अंपायर से गेंद लेते देखा गया। इसके बाद यह कयास लगना शुरू हो गए कि क्या धोनी संन्यास ले रहे है? लेकिन अब भारतीय ​क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। 
 
रवि शास्त्री ने धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि वे वनडे मुकाबलों की भारतीय टीम का हिस्सा हैं और वे कहीं नहीं जा रहे हैं। रवि शास्त्री ने आगे कहा कि मंगलवार को मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अंपायरों से गेंद मांगी थी। लेकिन इसकी वजह यह थी कि वे इसे टीम के गेंदबाजी के कोच भारत अरुण को दिखाना चाहते थे ताकि उन्हें गेंद की हालत देखकर अंदाजा लग सके कि पिच की परिस्थितियां कैसी थी। 
 
इससे पहले मंगलवार को भारत-इंग्लैंड मुकाबले के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें धोनी मैच की गेंद अपने पास रखते हुए दिखाई पड़े थे। क्रिकेट खिलाड़ी अक्सर विशेष मुकाबलों की यादों के तौर पर गेंद और ​स्टंप्स को अपने साथ ले जाते हैं। धोनी के भी ऐसा करने पर कयास लगने लगे थे कि इस उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन न कर पाने के बाद कहीं उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला तो नहीं कर लिया है?
 
फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि धोनी कम से कम साल 2019 में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप से पहले तो संन्यास बिलकुल भी नहीं लेने वाले हैं। 
फोटो साभार- फेसबुक
ये भी पढ़ें
आईपीएल में भ्रष्टाचार का नया खुलासा, खिलाड़ियों के चयन के बदले लेते थे रिश्वत