विशाखापट्टनम। तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज है जो एक बार सेट हो जाते हैं तो लंबी पारी खेलते हैं और आसानी से अपना विकेट भी नहीं गंवाते। ऐसा ही कुछ विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में देखने को मिला। उन्होंने अपनी जबरदस्त पारी न सिर्फ चौकों, छक्कों की बरसात करते हुए शतक जड़ा बल्कि ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया।
दरअसल मामला यह है कि अभ्यास मैच में रोहित शर्मा दूसरी ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गए। बस क्या था ट्रोलर्स को मौका मिल गया और रोहित शर्मा की आलोचना शुरू हो गई। ट्रोलर्स को उम्मीद थी कि रोहित विशाखापट्टनम टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर पाएंगे।
बहरहाल रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को जमकर सबक सिखाया। उन्होंने 5 छक्कों और 10 चौकों की धमाकेदार पारी से अपना शतक पूरा किया। इस तरह उन्होंने ट्रोलर्स को अपने बल्ले से करारा जवाब दिया।

