मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rinku singh wants to play test cricket says mujhe red ball cricket khelna bahut pasand hai
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (11:59 IST)

55 का औसत, रिंकू सिंह को फिर भी नहीं मिली इस ट्रॉफी में जगह, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी जज्बात व्यक्त किए

55 का औसत, रिंकू सिंह को फिर भी नहीं मिली इस ट्रॉफी में जगह, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी जज्बात व्यक्त किए - Rinku singh wants to play test cricket says mujhe red ball cricket khelna bahut pasand hai
Rinku Singh expressed Desire to play Test Cricket : भारत के स्टार टी20 बल्लेबाज रिंकू सिंह ने टेस्ट खेलने की इच्छा व्यक्त की है, उन्होंने कहा है कि उन्हें रेड बॉल क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है और वे चाहते हैं कि उन्हें जल्द ही मौका मिले।

रिंकू सिंह जिन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था ने न्यूज 24 से कहा “मैं खेल के तीनों प्रारूप खेलना चाहता हूं। मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है. लाल गेंद वाले क्रिकेट में मेरा बल्लेबाजी औसत 55 है। मुझे बहुत पसंद है लाल गेंद खेलना। बहुत मजा आता है मुझे खेलने में। टेस्ट क्रिकेट बहुत बड़ा क्रिकेट है. सफेद गेंद तो सब खेलते हैं मगर टेस्ट खेलना बहुत बड़ी बात है आज के समय में। तो वो मैं खेलना चाहूंगा,''
 
 
5 सितम्बर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी जो कि एक फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट है उसमे भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट (FC Cricket) में लगभग 55 की एवरेज होने के बाद रिंकू सिंह को किसी भी 4 टीमों में नहीं चुना गया। फैन्स ने इसे लेकर अपना गुस्सा भी दिखाया था। शुभमन गिल, के एल राहुल, कुलदीप यादव, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल जैसे स्टार खिलाड़ी इसका हिस्सा होंगे लेकिन रिंकू सिंह का इस ट्रॉफी के लिए ना चुना जाना अभी भी फैन्स के लिए पहेली बना हुआ है।

रिंकू सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 54.70 की औसत से 47 मैचों में 3173 रन बनाए हैं जिसमे 7 शतक और 20 अर्द्धशतक शामिल है।  
 
भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम में जगह न मिलने के बारे में भी रिंकू सिंह ने खुलकर बात की और कहा कि बड़े इवेंट में भारत को रिप्रेजेंट करना उनका सपना है। 
 
 
“हर खिलाड़ी विश्व कप में देश के लिए खेलने का सपना देखता है और यह मेरा भी सपना है। मैंने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम चयन मेरे हाथ में नहीं है।"
 
उन्होंने मजाक में कहा “हो सकता है कि उन्होंने (चयनकर्ताओं ने) मुझे उस समय गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा हो; अन्यथा, यह एक अलग परिदृश्य होता,'' 
 
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में रिंकू सिंह ने 19वां ओवर डाला था, जिसमे उन्होंने सिर्फ 3 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। 
 
उन्होंने आगे कहा  “यह चयनकर्ता का फैसला था, टीम संयोजन के कारण (जगह नहीं मिल पाई), लेकिन कोई बात नहीं; मैं अगली बार विश्व कप खेलूंगा. मैं और अधिक मेहनत करूंगा।”
उन्होंने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम में जगह न मिलने पर क्या कहा
रिंकू सिंह ने कहा  "रोहित भाई मेरे पास आए और मुझे समझाया - तुम अभी बहुत छोटे हो, भविष्य में कई विश्व कप होंगे, कड़ी मेहनत करते रहो - उस पर ध्यान केंद्रित करो, निराश मत हो।"

उन्होंने रोहित शर्मा को अपना पसंदीदा कप्तान भी बताया। उन्होंने कहा "मुझे रोहित भैया के साथ बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आया - वह बहुत शांत और महान व्यक्ति हैं, उनके साथ बल्लेबाजी के दौरान मजा आता है"

ये भी पढ़ें
जेल जाने के खतरे के बीच शाकिब को मैदान में अकड़ दिखाना पड़ा भारी, ICC ने लगाया जुर्माना