• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ricky Ponting feels AUSA Skipper could open for senior team in BGT
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2024 (18:13 IST)

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

भारत के खिलाफ BGT श्रृंखला में नाथन मैकस्वीनी करें पारी का आगाज : पोंटिंग

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग - Ricky Ponting feels AUSA Skipper could open for senior team in BGT
पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के कप्तान नाथन मैकस्वीनी भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने के लिए सैम कोंस्टास की तुलना में बेहतर दावेदार हैं। गौरतलब है कि मैक्सविनी का बल्ला ए मैचों में उतना नहीं चला वह शुरुआत को नहीं भुना पाए लेकिन वह भारत ए से दोनों मैच जीत गए हैं।

डेविड वार्नर के इस साल की शुरुआत में संन्यास लेने और स्टीव स्मिथ के अपने पसंदीदा चौथे नंबर पर लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए एक सलामी बल्लेबाज की तलाश है।मैकस्वीनी, सैम कोनस्टास, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस जैसे खिलाड़ी इस रिक्त स्थान को भरने के दावेदारों में शामिल हैं।

पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू शो’ को बताया, ‘‘मैंने इसके बारे में थोड़ा और सोचा, और वह (कोंस्टास) बहुत युवा है और वह शायद ऑप्टस स्टेडियम या गाबा जैसे मैदानों पर भी नहीं खेला है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से कोई मैच भी नहीं खेला होगा। इसलिए इस युवा खिलाड़ी के खिलाफ कई चीजें हैं। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह प्रतिभाशाली है।’’

हीली ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि लोगों ने देखा कि नाथन मैकस्वीनी किस तरह से अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं क्योंकि वह मेरे क्लब से जुड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता भी उसके बारे में जानते हैं क्योंकि उसने हाल ही में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह चारों दावेदारों में सबसे अधिक तैयार नजर आता है।’’
ये भी पढ़ें
चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम