सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India to not travel Pakistan for Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 11 नवंबर 2024 (10:11 IST)

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम - India to not travel Pakistan for Champions Trophy
अगले साल फरवरी में प्रस्तावित चैंपियंस ट्राफी के लिये भारतीय टीम पड़ोसी देश पाकिस्तान नहीं जायेगी।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुये विदेश मंत्रालय ने भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

आठ देशों का यह टूर्नामेंट अगले साल 19 फ़रवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में होना निर्धारित है। अब इस टूर्नामेंट के लिए पिछले साल की एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ सकता है।

हाइब्रिड मॉडल के अनुसार यह चैंपियनशिप पाकिस्तान के अलावा यूएई अथवा श्रीलंका में खेली जा सकती है।
गौरतलब है कि 2012-13 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच आख़िरी टेस्ट 2007 में हुआ था।(एजेंसी)