रोड्स और मोर्कल ने दिलाई दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 6 विकेट से जीत
मुंबई। अपने जमाने के दिग्गज क्षेत्ररक्षक जोंटी रोड्स की कप्तानी पारी और एल्बी मोर्कल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को यहां शुरुआती झटकों से उबरकर वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 6 विकेट से हराया।
रोड्स ने 40 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए जबकि मोर्कल ने 30 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली।
इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 9.5 ओवर में 104 रन की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम को 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन पर पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 42 रन था।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने इससे पहले 8 विकेट पर 143 रन बनाए थे। उसकी तरफ से डेरेन गंगा ने 31 और रिकॉर्डो पावेल ने 30 रन बनाए। ब्रायन लारा केवल 4 रन ही बना पाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पॉल हैरिस ने 3 और एल्बी मोर्कल ने 2 विकेट लिए।