शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jonty Rhodes
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जुलाई 2019 (10:36 IST)

जोंटी रोड्स बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कोच, किया आवेदन

जोंटी रोड्स बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कोच, किया आवेदन - Jonty Rhodes
मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोंटी रोड्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए आवेदन किया है। वे इस पद के लिए आवेदन करने वाले सबसे हाईप्रोफाइल आवेदकों में से एक हैं।

रोड्स ने ‘क्रिकेटनेक्स्ट’ वेबसाइट से कहा, हां, मैंने भारत के क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए आवेदन किया है। मेरी पत्नी और मुझे इस देश से प्यार है और इस देश ने पहले ही मुझे इतना कुछ दिया है। हमारे 2 बच्चों का जन्म भारत में हुआ है।

रोड्स अपने जमाने के शीर्ष क्षेत्ररक्षकों में से एक हैं और 1992 विश्व कप में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को रन आउट करना उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ क्षणों में से एक है। दक्षिण अफ्रीका का यह 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर आईपीएल में मुंबई इंडियंस का क्षेत्ररक्षण कोच रह चुका है।

बीसीसीआई ने विभिन्न कोच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें मुख्य कोच, बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और क्षेत्ररक्षण कोच के पद शामिल हैं। आवेदन करने की समय सीमा 30 जुलाई तक है। आर. श्रीधर भारत के मौजूदा क्षेत्ररक्षण कोच हैं, जिनके अनुबंध को वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक 45 दिन के लिए बढ़ाया गया है।
ये भी पढ़ें
भारतीय अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश को हराया, कप्‍तान गर्ग ने जड़ा शतक