गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India West Indies tour
Written By
Last Updated : रविवार, 21 जुलाई 2019 (18:33 IST)

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, नवदीप सैनी को मिला मौका

Team India
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम ऐलान कर दिया गया। वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। एमएस धोनी दौरे पर नहीं जा रहे हैं। विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान होंगे। रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज का दौरा 3 अगस्त से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर 3 वनडे, 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टीम की घोषणा की-
टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, मंयक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमान विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीम बुमराह, उमेश यादव। 
 
वन-डे टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।

टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), क्रुणाल पांड्‍या, रवीन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी।