बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. record opening stand between john campbell and shai hope in odi cricket
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2019 (16:29 IST)

पहले विकेट के लिए जोड़े 365 रन, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

West Indies-Ireland match
डबलिन। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और जॉन कैंपबेल ने वन-डे क्रिकट के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाकर नया इतिहास रच दिया है। होप और कैंपबेल ने रविवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में यह उपलब्धि हासिल की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 365 रन की साझेदारी की, जो कि वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।
 
इस साझेदारी के दौरान कैंपबेल ने 137 गेंदों की पारी में 15 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 179 और होप ने 152 गेंदों की पारी में 22 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 170 रन की पारी खेली। इस साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट पर 381 रन का स्कोर बनाया। 
 
जवाब में आयरलैंड 34.4 ओवर में 185 रन पर ही ढेर हो गई और इंडीज ने मुकाबला 196 रन से जीत लिया। केविन ओ' ब्रायन ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। एश्ले नर्स ने 4, गेब्रियल ने 3, केमार रोश ने 2 और शेल्डन कॉटरेल ने 1 विकेट लिया। त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम बांग्लादेश है।
ये भी पढ़ें
जीवा ने कहा पापा मम्मी की तरह वोट डालने जाओ (वीडियो)