शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia Cricket Team
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2019 (15:23 IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से वॉर्नर और स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से वॉर्नर और स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी - Australia Cricket Team
ब्रिसबेन। पैट कमिंस ने पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए एकदिवसीय अभ्यास मैच में 215 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने प्रतिबंध खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की।
 
केन विलियम्सन, मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट के आईपीएल में व्यस्त होने के कारण न्यूजीलैंड की टीम कमजोर लग रही थी। ट्रेंट ब्लंडेल ने 77 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 46.1 ओवर में आउट हो गई। कमिंस ने 8 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए। नाथन कूल्टर नाइल और जासन बेहरेनडोर्फ को भी तीन-तीन विकेट मिले। 
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलकर लौटे वार्नर और स्मिथ ने टीम में वापसी की। स्मिथ ने टॉम लाथम का शानदार कैच भी लपका।
ये भी पढ़ें
IPL-12 : फाइनल के टिकट पाने के लिए चेन्नई और मुंबई में होगी भिड़ंत