बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kedar Jadhav
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2019 (18:37 IST)

केदार जाधव आईपीएल प्लेऑफ से बाहर, world Cup 2019 को लेकर चिंता

केदार जाधव आईपीएल प्लेऑफ से बाहर, world Cup 2019 को लेकर चिंता - Kedar Jadhav
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे केदार जाधव कंधे की चोट के चलते आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनकी इस चोट ने 30 मई से होने वाले आईसीसी विश्व कप में उनके खेलने को लेकर संदेह पैदा कर दिया है।
 
चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग के अनुसार जाधव आईपीएल के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे। फ्लेमिंग ने कहा कि जाधव का एक्स-रे और स्कैन कराया जाएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे अब टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में खेल पाएंगे। अब यह देखना होगा कि उनकी चोट विश्व कप तक ठीक हो पाती है कि नहीं? उन्हें कुछ दिक्कत हो रही है लेकिन हम पूरी जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।
 
गौरतलब है कि पंजाब के खिलाफ रविवार के मैच के 14वें ओवर के दौरान क्षेत्ररक्षण के समय बॉल रोकने के प्रयास में जाधव के कंधे पर चोट लग गई थी जिसके बाद वे पूरे मैच के दौरान मैदान पर नहीं उतरे थे। भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि उनकी चोट गंभीर नहीं होगी और वे टीम के साथ 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए 22 मई को इंग्लैंड रवाना होंगे।
 
जाधव पिछले वर्ष भी आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे। आईपीएल के इस संस्करण में जाधव ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने 12 पारियों में 96 के स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम के अनुसार सभी टीमें 23 मई तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कैम्पबेल व शाई की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी से जीता विंडीज, आयरलैंड को 196 रनों से दी शिकस्त