• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra jadeja on Team India
Written By
Last Modified: बासेटेरे , शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (14:36 IST)

टीम इंडिया के लिए इसलिए जरूरी है जीत...

टीम इंडिया के लिए इसलिए जरूरी है जीत... - Ravindra jadeja on Team India
बासेटेरे। अपने साथी खिलाड़ियों की तरह बाएं हाथ के स्पिनर रवीन्द्र जडेजा को भी बखूबी पता है कि विदेश में जीते बगैर भारत में मिली कामयाबी के उतने मायने नहीं हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम का लक्ष्य यही है।
 
दूसरे अभ्यास मैच के पहले दिन 3 विकेट लेने वाले जडेजा ने कहा कि आजकल लोग यही ध्यान रखते हैं कि आपने विदेश में कितने टेस्ट और वनडे जीते। हमारा फोकस उसी पर है और हम यहां जीतने आए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि सभी कहते हैं कि हम भारत में आसानी से जीत जाते हैं और हम उस सोच को बदलना चाहते हैं। हमारी टीम युवा है और सभी खिलाड़ी विदेश में जीत को लालायित है। टीम फिट और ऊर्जा से ओत-प्रोत है और तैयारी उम्दा है। हम यह टेस्ट श्रृंखला जरूर जीतेंगे। जडेजा ने स्वीकार किया टेस्ट टीम का हिस्सा बनना सुखद होता है।
 
उन्होंने कहा कि लंबे प्रारूप में लंबे समय बाद खेलकर अच्छा लगता है। आपको मैच फिट और गेंदबाजी के लिए भी फिट होना पड़ता है ताकि 1 दिन में 15-20 ओवर फेंक सकें। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अपने प्रदर्शन के बाद मुझे लग रहा है कि मैं पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब हूं। विकेट धीमा था लेकिन इस पर अच्छा उछाल था लिहाजा मैंने अपनी लाइन और लैंग्थ बरकरार रखी। 
 
अश्विन की तरह जडेजा भी यहां के गर्म और उमरभरे मौसम में गेंदबाजी की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से हमें इसके लिए तैयार रहना होगा हालांकि भारत में भी गर्मियों में ऐसा ही मौसम रहता है। हम मैच हालात के बारे में ही सोच रहे हैं। हमने शुक्रवार को एक इकाई के रूप में गेंदबाजी की। हमारा लक्ष्य लगातार 3 मैडन ओवर डालकर बल्लेबाजों पर दबाव बनाना था। 
 
अश्विन और जडेजा के साथ साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा कि हम सभी की अलग-अलग शैली और रफ्तार है। मैं बाएं हाथ का स्पिनर हूं जबकि अश्विन ऑफ ब्रेक और मिश्रा लेग स्पिन गेंदबाज हैं। यह अच्छी बात है, क्योंकि विविधता के चलते बल्लेबाजों के लिए हमें खेल पाना मुश्किल हो रहा है। भारत के कोच के रूप में अनिल कुंबले की यह पहली श्रृंखला है और खिलाड़ी उनसे काफी प्रभावित हैं।
 
जडेजा ने कहा कि उन्होंने मुझसे अपनी ताकत पर काम करने के लिए कहा। हमने इन हालात में गेंदबाजी पर लंबी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिक ऊर्जावान दिखना बहुत जरूरी है। मुझे लंबे स्पैल फेंकने की आदत है और मैं यहां भी वैसा ही करूंगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चला जडेजा, अश्विन और मिश्रा का जादू