मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja displays acrobatic skills in his threehundredth appearance
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (16:17 IST)

300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले रविंद्र जड़ेजा ने अपनी फील्डिंग से बांधा समा, लिया हैरतअंगेज कैच

300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले रविंद्र जड़ेजा ने अपनी फील्डिंग से बांधा समा, लिया हैरतअंगेज कैच - Ravindra Jadeja displays acrobatic skills in his threehundredth appearance
रविंद्र जड़ेजा आज वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे। अपना 172वां वनडे मैच खेलने उतरे रविंद्र जड़ेजा इससे पहले 64 टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इस मैच में उन्होंने लगातार अपनी चपल फील्डिंग से जान फूंकी। 
हालांकि असली कमाल तो उन्होंने मैच के 23वें ओवर में किया जब लाबुशेन ने एक शॉट खेला और प्वाइंट पर लगे रविंद्र जड़ेजा के हवा में उछलकर कैच लपक लिया। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी खासा कमाल किया। 81 रनों पर खेल रहे और खतरनाक दिख रहे मिचेल मार्श को उन्होंने आउट किया। इसके अलावा उन्होंने विस्फोटक अंदाज में खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भी आउट किया।
 
ये भी पढ़ें
INDvsAUS: वानखेड़े की सपाट पिच पर सिर्फ 188 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया