गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravi Shastri told Suryakumar - stay strong and be patient
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (12:28 IST)

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अनदेखी के बाद रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार से कहा- मजबूत रहो और धीरज रखो...

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अनदेखी के बाद रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार से कहा- मजबूत रहो और धीरज रखो... - Ravi Shastri told Suryakumar - stay strong and be patient
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिलने के बावजूद आईपीएल में 43 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव से राष्ट्रीय कोच रवि शास्त्री ने मजबूत बने रहने और धीरज रखने का आग्रह किया है।

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की सीमित ओवरों की टीम में नहीं चुना गया। तीस वर्ष के यादव की 10 चौकों और तीन छक्कों की पारी के दम पर मुंबई ने आरसीबी को पांच विकेट से हराया।

दुबई में मौजूद शास्त्री ने मैच के बाद ट्वीट किया, सूर्य नमस्कार। मजबूत रहो और धीरज बनाए रखो। जीत के बाद सूर्यकुमार ने अपना हेलमेट उतारकर ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया, मानो कह रहे हों,मुझ पर भरोसा रखो, मैं जीत तक ले जाऊंगा।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया,बंदे में है दम। इसमें कोई शक नहीं कि जल्दी नंबर आएगा। लगातार तीन शानदार सत्र। सूर्यकुमार यादव की लाजवाब पारी। चयन समिति के पूर्व प्रमुख क्रिस श्रीकांत ने ट्वीट किया,क्या पारी थी। पता नहीं भारतीय टीम में चुने जाने के लिए उन्‍हें और क्या करना है। उम्मीद है कि जल्दी ही भारतीय जर्सी में उन्‍हें देखेंगे।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया,मुंबई के लिए अहम जीत। सूर्यकुमार की शानदार पारी। हमेशा की तरह धीर गंभीर। अभी बहुत कुछ हासिल करना है। हरभजन सिंह ने लिखा,एक और शानदार पारी। उम्मीद है कि चयनकर्ता उन्‍हें खेलते देख रहे होंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खली सैनी की कमी, स्टेन गन बेअसर