शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Tendulkar and Shastri became interested in Riddhiman Saha's batting
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (16:14 IST)

IPL 2020 : साहा की बल्लेबाजी के मुरीद हुए तेंदुलकर और शास्त्री

IPL 2020
नई दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऋद्धिमान साहा की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में खेली गई 45 गेंदों पर 87 रन की पारी की जमकर प्रशंसा करते हुए इसे बेजोड़ करार दिया।
 
साहा ने 12 चौके और 2 छक्के लगाए तथा सनराइजर्स हैदराबाद की दिल्ली कैपिटल्स पर 88 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने शॉट जमाने के अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया।
 
तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि उम्दा बल्लेबाजी। मुझे लगता है कि साहा की तेजी से रन बनाने की क्षमता को हमेशा कम करके आंका गया। उन्होंने गेंद की लाइन और लेंथ का अनुमान लगाकर अपने शॉट खेले। किसी तरह की लप्पेबाजी नहीं थी। एक बेहतरीन पारी खेली जिसका मैंने पूरा लुत्फ उठाया।

शास्त्री ने फिर से उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर ने बेजोड़ प्रदर्शन किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : चोटिल साहा पर फैसले के लिए इंतजार करेगी सनराइजर्स हैदराबाद