शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravi Shastri, Indian Cricket Coach, Indian Cricket Team
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जनवरी 2018 (20:28 IST)

लचर प्रदर्शन के बाद कोच रवि शास्त्री ने दी ये सफाई...

लचर प्रदर्शन के बाद कोच रवि शास्त्री ने दी ये सफाई... - Ravi Shastri, Indian Cricket Coach, Indian Cricket Team
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टेस्ट मैचों में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने सोमवार को स्‍वीकार किया कि टीम को इस दौरे की शुरुआत दस दिन पहले करनी चाहिए थी जिससे खिलाड़ी यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठा पाते।


शास्त्री ने इसके साथ ही कहा कि भविष्य में टीम के दौरे पर तैयारियों के लिए और अधिक समय दिया जाना चाहिए। भारतीय टीम श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच यहां बुधवार से खेलेगी। शास्त्री ने कहा, श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ने का मुख्य कारण ‘विदेशी हालात’ हैं।

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 28 दिसंबर को पहुंची थी और पहला टेस्ट मैच पांच जनवरी से था। भारतीय कोच ने अभ्यास सत्र के बाद कहा, हम घरेलू परिस्थिति से परिचित है। हमें अपनी सरजमीं पर जूझना नहीं चाहिए था लेकिन हम वहां भी जूझे और अच्छी वापसी की। मैं कहना चाहूंगा कि यहां अभ्यास के लिए 10 दिन और मिलते तो काफी बदलाव होता।

उन्होंने कहा,  हम कोई बहाना नहीं बनाना चाहते, हम जिस पिच पर खेले वह दोनों टीमों के लिए थी और मैं उस बात पर ध्यान देना चाहूंगा कि दोनों टेस्ट में हमने 20 विकेट लिए। जिससे हमें दोनों मैचों में जीतने का मौका मिला। अगर हमारा शीर्षक्रम चला तो तीसरा मैच भी अच्छा होगा।

शास्त्री से टेस्ट मैचों के विशेषज्ञ खिलाड़ियों को पहले भेजे जाने के बारे में भी पूछा गया। उनसे यह भी पूछा गया कि इस साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्या खिलाड़ियों को परिस्थितियों से अभ्यस्त होने के लिए पहले भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा, एक विचार था कि टेस्ट विशेषज्ञों को पहले भेजा जाए लेकिन फिर टीम एक साथ नहीं होगी। ऐसे विचारों को पीछे रखकर मैं कहना चाहूंगा कि आगे से किसी दौरे पर टीम को दो सप्ताह पहले भेजा जाए। उन्होंने कहा,  दुर्भाग्य से इस बार कार्यक्रम ऐसा था कि श्रीलंका के खिलाफ हमारे मैच थे। लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि आगे से टीम का कार्यक्रम तय करते समय इन बातों का ख्याल रखा जाएगा। इसमें कोई शक नहीं है कि आपको दौरे पर दो सप्ताह पहले पहुंचना चाहिए।

श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों के बारे में शास्त्री ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने नंबर एक टीम के गेंदबाजों की तरह प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि हमारे गेंदबाज ऐसी गेंदबाजी करेंगे और 20 विकेट लेंगे। इस दौरे का सबसे बड़ी सकारात्मक चीज यही है।

उन्होंने कहा, हम यहां अपनी गलतियों से सीखने आए हैं। भारतीय टीम कभी भी दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला 0-3 से नहीं हारी है। शास्त्री ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में टीम का मनोबल ऊंचा है क्योंकि टीम विदेशी हालात में मैच जीतने के मौके बना रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चश्मदीद बोले, तालिबानियों ने चुन-चुनकर विदेशियों को मारा...