मोहम्मद शमी भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज : फैनी डिविलियर्स
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डिविलियर्स ने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि वे भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज हैं। उनका मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धी तेज गेंदबाजी आक्रमण में आसानी से शामिल कर सकती थी।
डिविलियर्स ने शमी के सेंचुरियन में दूसरी पारी में 49 रन देकर चार विकेट झटकने के बाद कहा, शमी काफी अच्छे गेंदबाज हैं। वे दक्षिण अफ्रीका के लिए भी खेल सकते थे और तेज गेंदबाजी आक्रमण में अच्छी तरह फिट भी बैठते। उन्होंने कहा, उनकी आउट-स्विंगर गेंद काफी खूबसूरत है, जो 140 की रफ्तार से जाती है और सबसे अहम है कि वे लगातार ऐसी ही गेंदबाजी करते हैं।
उन्होंने कहा, वे उसी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करते हैं, जैसे ग्लेन मैकग्रा करता था, शॉन पोलाक, इयान बॉथम और डेल स्टेन करते थे। वे भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। वैसे टेस्ट सीरीज में अभी शमी सर्वाधिक विकेट चटकाने में वर्नोन फिलैंडर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। (भाषा)