मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shoaib Akhtar, Indian cricket team, fast bowler
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (17:18 IST)

भारत को तेज गेंदबाजों वाला देश बनने में लगेगा समय : शोएब अख्तर

Shoaib Akhtar
नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही है और हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन शोएब अख्तर इसे सिर्फ एक शुरुआत के रूप में देखते हैं जिन्हें अच्छे तेज गेंदबाजों वाला देश बनने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है।
 
 
लंबे समय के बाद भारत ने तेज गेंदबाजों का अच्छा पूल बनाया है और इनमें से 5 (ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह) दक्षिण अफ्रीका में टीम के साथ हैं।
 
क्या यह भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक है? यह पूछने पर अख्तर ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कहूंगा। मैं कहूंगा कि वे धीरे-धीरे सुधार कर रहे हैं और भारत के एक अच्छा गेंदबाजों वाला देश कहने से पहले लंबा सफर तय करना है। 5 साल पहले मैंने सोचा था कि वरुण आरोन, उमेश यादव और मोहम्मद शमी विदेशी दौरों पर भारत की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे।
 
अख्तर ने कहा कि लेकिन ऐसा नहीं हुआ, आरोन के साथ फिटनेस के मुद्दे रहे, यादव ने टुकड़ों में प्रदर्शन किया और कभी-कभार वे काफी खराब रहे, जैसे वहाब रियाज। लेकिन उनका मानना है कि गेंदबाजों का मौजूदा प्रदर्शन अच्छा संकेत है और विराट कोहली और टीम प्रबंधन की जो सोच दिखती है, उससे लगता है कि वे बेहतर ही होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जोहानसबर्ग में टीम इंडिया बना सकती है यह रिकॉर्ड