भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता 'नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप' खिताब
शारजाह। सुनील रमेश के शानदार 93 रन से भारत ने शनिवार को यहां रोमांचक फाइनल में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर 'नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप' खिताब बरकरार रखा। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में इसी प्रतिद्वंद्वी को हराकर 2014 में खिताब जीता था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बदर मुनीर के 57 रन, रियासत खान के 48 रन और कप्तान निसार अली के 47 रन के उपयोगी योगदान से 308 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद भारतीय टीम ने रमेश की बेहतरीन पारी के बूते यह लक्ष्य आठ गेंद रहते ही हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में इसी प्रतिद्वंद्वी को हराकर 2014 में खिताब जीता था।
पाकिस्तान ने हालांकि अंत में लगातार तीन विकेट झटककर दबाव बना लिया था और भारत को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन एक वाइड गेंद के बाउंड्री पर पहुंचने से पलड़ा भारतीय टीम की ओर झुक गया। भारत ने 13 जनवरी को ग्रुप चरण में भी पाकिस्तान को पस्त किया था। गत चैंपियन ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी थी। भारतीय टीम के लिए बधाइयों का तांता शुरू हो गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी उपलब्धि के लिए भारतीय टीम को बधाई दी। मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, हमारी क्रिकेट टीम को 2018 नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप जीतने के लिए बधाई। उन्होंने देश को गौरवान्वित किया तथा अपने खेल और शानदार रवैए से प्रत्येक भारतीय को प्रेरित किया। सही मायने में चैम्पियन।
अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप खिताब जीतने के लिए बधाई। (भाषा)