• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy, Umesh Yadav
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (20:17 IST)

रणजी ट्रॉफी में उमेश यादव ने 7 विकेट लेकर कहर बरपाया, केरल 106 पर ढेर

रणजी ट्रॉफी में उमेश यादव ने 7 विकेट लेकर कहर बरपाया, केरल 106 पर ढेर - Ranji Trophy, Umesh Yadav
वायनाड। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (48 रन पर 7 विकेट) की कहर बरपाती गेंदों के सामने केरल के बल्लेबाजों ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन गुरुवार को मात्र 106 रन पर घुटने टेक दिए। विदर्भ ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 171 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
 
 
विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का सही फैसला किया। उमेश यादव और रजनीश गुरबानी ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए केरल का 28.4 ओवर में ही 106 रन पर पुलिंदा बांध दिया। 
 
यादव ने 12 ओवर में 48 रन देकर 7 विकेट लिए जबकि गुरबानी ने 11.4 ओवर में 38 रन पर 3 विकेट लिए। केरल की तरफ से तीन ही बल्लेबाज दहाई की संख्या में पहुंच सके। कप्तान सचिन बेबी ने 33 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रन, विष्णु विनोद ने 50 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 37 तथा बासिल थम्पी ने 10 रन बनाए। केरल की टीम अपने 5 विकेट मात्र 40 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। 
 
विदर्भ ने कप्तान फैज फजल के 142 गेंदों में 13 चौकों की मदद से बनाए गए 75 रन के सहारे 5 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं और उसके पास 65 रन की बढ़त हो गई है। धुरंधर बल्लेबाज वसीम जाफर 34 रन बनाकर आउट हुए। केरल की तरफ से संदीप वारियर और एमडी निधेश ने दो-दो विकेट लिए। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम 15 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी