मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy, Abhimanyu Ishwaran
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (21:04 IST)

रणजी ट्रॉफी ईश्वरन का दोहरा शतक, बंगाल - पंजाब मैच ड्रॉ

रणजी ट्रॉफी ईश्वरन का दोहरा शतक, बंगाल - पंजाब मैच ड्रॉ - Ranji Trophy, Abhimanyu Ishwaran
कोलकाता। अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमाया लेकिन इसके बावजूद बंगाल रणजी ट्रॉफी में गुरुवार को यहां पंजाब के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच ड्रॉ ही करा पाया, जिससे इन दोनों टीमों की क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया।
 
 
ईश्वरन ने नाबाद 201 रन बनाए जबकि कप्तान मनोज तिवारी ने 105 रन की पारी खेली। बंगाल ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 432 रन बनाकर समाप्त घोषित करके पंजाब के सामने जीत के लिए 15 ओवरों में 173 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। 
 
पंजाब ने अप्रत्याशित जीत दर्ज करने के प्रयास में मनप्रीत गोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा और उन्होंने 28 गेंदों पर 58 रन भी बनाए। पंजाब की टीम हालांकि आखिर में पांच विकेट पर 135 रन तक ही पहुंच पाई। युवराज सिंह 12 रन बनाकर रन आउट हुए। 
 
पंजाब ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। इस तरह से इन दोनों टीमों ने समान 23-23 अंक के साथ अपने अभियान का अंत किया।