• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jonti Sidhu, Lalit Yadav, Ranji Trophy
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (18:27 IST)

जोंटी-ललित की जुझारू पारी से दिल्ली ने कराया ड्रॉ

जोंटी-ललित की जुझारू पारी से दिल्ली ने कराया ड्रॉ - Jonti Sidhu, Lalit Yadav, Ranji Trophy
चेन्नई। जोंटी सिद्धू (नाबाद 140 रन) और ललित यादव (91 रन) की जुझारू पारियों से दिल्ली ने तमिलनाडु के खिलाफ एक समय हाथ से निकल चुके रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच को चौथे और आखिरी दिन गुरुवार को ड्रॉ करा दिया।
 
 
दिल्ली की टीम ग्रुप बी में आठ मैचों में एक जीत, तीन हार और चार ड्रॉ के साथ 14 अंक लेकर आखिरी नौवें पायदान पर रही जबकि तमिलनाडु आठ मैचों में 15 अंक लेकर आठवें स्थान पर रही। पहली पारी की बढ़त के कारण तमिलनाडु को तीन अंक और दिल्ली को एक अंक मिला। 
 
दिल्ली ने चौथे और अंतिम दिन अपनी पहली पारी में 133.1 ओवर में 336 रन बनाए जबकि तमिलनाडु ने दूसरी पारी में 40 ओवर में एक विकेट पर 113 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। दिल्ली ने सुबह पारी की शुरुआत कल के 268 रन पर छह विकेट से आगे की थी, उस समय जोंटी 104 और ललित 65 रन पर नाबाद थे। दोनों ने बखूबी पारियों को आगे बढ़ाते हुए 180 रन की साझेदारी की। 
 
जोंटी पारी की समाप्ति तक नाबाद 140 रन पर लौटे, उन्होंने 320 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के लगाए जबकि ललित ने 192 गेंदों में 14 चौके और एक छक्का लगाकर 91 रन बनाए। तमिलनाडु की ओर से आर साई किशोर ने 90 रन पर सर्वाधिक पांच विकेट निकाले। तमिलनाडु की दूसरी पारी में बाबा अपराजित ने 33 रन बनाए जबकि एन जगदीशन ने नाबाद 59 और पी रंजन पॉल ने नाबाद 17 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की कवायद में लगी सेरेना को मिला कड़ा ड्रॉ