रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rameez Raja said that Covid-19 signs showed up in Hales before leaving PSL
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 मार्च 2020 (17:33 IST)

रमीज राजा ने कहा कि PSL छोड़ने से पहले हेल्स में दिखे Covid-19 के लक्षण

रमीज राजा ने कहा कि PSL छोड़ने से पहले हेल्स में दिखे Covid-19 के लक्षण - Rameez Raja said that Covid-19 signs showed up in Hales before leaving PSL
कराची। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने मंगलवार को दावा किया कि इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बीच से स्वदेश लौटने से पहले संभवत: घातक कोविड-19 के लक्षण देखे गए थे। 
 
राजा ने लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। पीएसएल को इस महामारी के कारण सेमीफाइनल से पहले ही स्थगित कर दिया गया है। हेल्स लीग में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे थे। वह पाकिस्तान में वायरस के प्रकोप के कारण इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों के साथ पहले ही स्वदेश लौट गए थे। 
 
राजा ने कहा, ‘मुझे जैसा पता चला है कि उसका अभी परीक्षण होना है लेकिन मैं नहीं जानता कि उसमें कोरोना के लक्षण हैं या नहीं। लेकिन हम सभी जानते हैं कि हमें बेहद सतर्क होना होगा और इस समस्या से निपटने के लिए सामान्य तौर तरीके अपनाएं।’ 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने भी कहा कि लीग में भाग लेने वाले एक विदेशी खिलाड़ी को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया था। खान ने खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया कि और वह अभी पाकिस्तान में है या नहीं।
ये भी पढ़ें
केन रिचर्डसन ने कोरोना वायरस के मामले को मजाक बताया