• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajasthan Royals pacer Sandeep Sharma ruled out of remainder of IPL
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 2 मई 2025 (14:59 IST)

4 करोड़ के संदीप शर्मा हुए बाहर, राजस्थान के लिए निकाल पाए सिर्फ 9 विकेट

प्लेऑफ से बाहर होने के बाद राजस्थान के लिए एक और बुरी खबर, यह पेसर हुआ बाहर

Rajasthan Royals
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा अंगुली में फ्रैक्चर के कारण बृहस्पतिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए।रॉयल्स ने एक बयान में कहा कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चोट के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी और फ्रेंचाइजी सक्रिय रूप से उनके विकल्प की तलाश करेगी।

राजस्थान रॉयल्स ने बयान में कहा, ‘‘संदीप शर्मा अंगुली में फ्रैक्चर के कारण बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं।’’
बयान के अनुसार, ‘‘उन्होंने पिछले मैच में इस चोट के साथ गेंदबाजी जारी रखने के लिए बहुत बहादुरी दिखाई और फ्रेंचाइजी में हर कोई उनके पूरी तरह से और जल्दी ठीक होने की कामना करता है।’’

फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘‘टीम प्रबंधन उनके विकल्प को अंतिम रूप देने पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है जिसके बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी।’’संदीप रॉयल्स के लिए अब तक सभी 10 मैच खेले हैं और 21 रन पर दो विकेट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सहित नौ विकेट चटकाए। संदीप शर्मा को 4 करोड़ रुपए देकर राजस्थान ने नीलामी से पहले ही रीटेन कर लिया था लेकिन चेन्नई के खिलाफ उनका धोनी का विकेट छोड़ दे तो उनका प्रदर्शन फीका ही रहा।


ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा क्लासिक के लिए लाइनअप में शामिल हुए किशोर जेना