रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid, BCCI, Cricket Tournament, Cricket Academy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (22:51 IST)

राहुल द्रविड़ बने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख

राहुल द्रविड़ बने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख - Rahul Dravid, BCCI, Cricket Tournament, Cricket Academy
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का प्रमुख नियुक्त किया है। द्रविड़ एनसीए में सभी क्रिकेट गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे जिसमें मेंटरिंग, कोचिंग, ट्रेनिंग, खिलाड़ियों को प्रेरित करने, कोचों तथा सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर काम करना शामिल है। 
 
पूर्व भारतीय कप्तान साथ ही राष्ट्रीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के कोचों तथा भारत ए, अंडर-19 और अंडर-23 टीमों के कोचों के साथ भी मिलकर काम करेंगे ताकि ट्रेनिंग के अहम पहलुओं पर ध्यान दिया जा सके। 
 
भारत की सभी जूनियर टीमों के विकास और उनकी गतिविधियों पर भी द्रविड़ नजर रखेंगे और महिला तथा पुरुष सीनियर टीमों के कोचों को टीम से जुड़ी अहम जानकारियां देंगे। बीसीसीआई ने द्रविड़ को उनके एनसीए प्रमुख बनने पर बधाई दी है।
ये भी पढ़ें
रोजर फेडरर विंबलडन में 100वीं जीत से एक कदम दूर