सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (00:28 IST)

भारतीय क्रिकेट की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Rahul Dravid। भारतीय क्रिकेट की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी - Rahul Dravid
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान तथा भारत 'ए' और अंडर-19 टीम के कोच रहे राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का क्रिकेट प्रमुख नियुक्त किया। द्रविड़ को पहले 1 जुलाई को पदभार संभालना था लेकिन वे इंडिया सीमेंट से जुड़े थे जिसके कारण इसमें देरी हुई।
 
प्रशासकों की समिति ने द्रविड़ से इंडिया सीमेंट के उपाध्यक्ष पद छोड़ने या एनसीए में अपना कार्यकाल पूरा करने तक अवकाश पर रहने के लिए कहा था। इंडिया सीमेंट ने हितों के टकराव से बचने के लिए उन्हें अवकाश पर भेज दिया। द्रविड़ अपनी इस नई भूमिका कोचिंग और प्रशिक्षण के अलावा पुरुष और महिला सीनियर टीमों के कोच के साथ मिलकर भी काम करेंगे।
 
बीसीसीआई ने बयान में कहा कि द्रविड़ एनसीए क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों को देखेंगे तथा वे सलाहकार, कोचिंग और प्रशिक्षण के अलावा खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ को प्रेरित करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
 
इसमें कहा गया है कि द्रविड़ प्रशिक्षण और विकास के प्रमुख उद्देश्यों की पहचान करने के लिए राष्ट्रीय पुरुष और महिला टीमों के मुख्य कोच तथा भारत 'ए', भारत अंडर-19, भारत अंडर-23 टीमों के कोच के साथ मिलकर काम करेंगे।
 
इसके अलावा द्रविड़ जूनियर टीमों की प्रगति पर भी निगरानी रखेंगे तथा इस संबंध में सीनियर महिला और पुरुष टीमों को आवश्यक जानकारी भी मुहैया कराएंगे। बीसीसीआई ने हालांकि द्रविड़ की नियुक्ति के कार्यकाल के बारे में नहीं बताया है।
ये भी पढ़ें
जल्द कराएं यह जरूरी काम, नहीं तो बेकार हो जाएगा आपका PAN कार्ड