• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Live Cricket, PakistanvsBangladesh, world Cup 2019
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (23:21 IST)

विश्व कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच के हाईलाइट्‍स

विश्व कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच के हाईलाइट्‍स - Live Cricket, PakistanvsBangladesh, world Cup 2019
लंदन। लॉर्ड्‍स के ऐतिहासिक मैदान पर शुक्रवार को भले ही विश्व कप में पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर 94 रनों से जीत दर्ज की हो, लेकिन उससे पहले ही उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। क्योंकि उसे बहुत बड़ी जीत दर्ज करनी थी, पाकिस्तान ने इमाम उल हक के शतक (100) की मदद से 9 विकेट खोकर 315 रन बनाए थे। जवाब बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवर में 221 रनों पर धराशायी हो गई। शाहीन अफरीदी 35 रन देकर 6 विकेट लेने वाले विश्वकप इतिहास के सबसे युवा गेंदबाज बन गए। मैच के हाईलाट्‍स... 


बांग्लादेश का दसवां विकेट गिरा, मुस्ताफिजुर रहमान आउट हुए
शाहिन अफरीदी ने मुस्ताफिजुर रहमान (1) को बोल्ड किया 
44.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 221/10 

बांग्लादेश का नौवां विकेट गिरा, मशरफे मुर्तजा आउट हुए
शादाब खान ने मशरफे मुर्तजा (15) को सरफराज अहमद के हाथों स्टंप आउट करवाया  
43.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 219/9 

बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा, महमदुल्लाह आउट हुए
शाहिन अफरीदी ने महमदुल्लाह (29) को बोल्ड किया   
40.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 198/8 

बांग्लादेश का सांतवां विकेट गिरा, मोहम्मद सैफुद्दीन आउट हुए
शाहिन अफरीदी ने मोहम्मद सैफुद्दीन (0) को मोहम्मद आमीर के हाथों कैच आउट करवाया   
40.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 197/7 

40 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 197/6
महमदुल्लाह 29 और मोहम्मद सैफुद्दीन 0 पर नाबाद 

बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, मोसाद्देक हुसैन आउट हुए
शादाब खान ने मोसाद्देक हुसैन (16) को बाबर आजम के हाथों कैच आउट करवाया   
39.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 197/6 

35 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 168/5
महमदुल्लाह 12 और मोसाद्देक हुसैन 5 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, सेट बल्लेबाज शाकिब अल हसन आउट हुए
शाहिन अफरीदी ने शाकिब (64) को सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट करवाया   
32.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 155/5 

30 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 144/4
महमदुल्लाह 6 और शाकिब अल हसन 57 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, लिटन दास आउट हुए
शाहिन अफरीदी ने लिटन दास (32) को हैरिस सोहैल के हाथों कैच आउट करवाया   
28.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 136/4 

25 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 115/3
लिटन दास 22 और शाकिब अल हसन 45 रन बनाकर नाबाद 

20 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 86/3
लिटन दास 4 और शाकिब अल हसन 34 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, मुश्फिकुर रहीम आउट हुए
वाहब रियाज ने मुश्फिकुर रहीम (16) को बोल्ड किया   
17.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 78/3 

15 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 73/2
मुश्फिकुर रहीम 14 और शाकिब अल हसन 28 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, तमीम इकबाल आउट हुए
शाहिन अफरीदी ने तमीम इकबाल (8) को बोल्ड किया   
10.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 48/2 

10 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 47/1
तमीम इकबाल 8 और शाकिब अल हसन 17 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, सौम्या सरकार आउट हुए
मोहम्मद आमीर ने सौम्या सरकार (22) को फखार जमान के हाथों कैच आउट करवाया 
5.5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 26/1 

5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 22/0
सौम्या सरकार 18 और तमीम इकबाल 4 रन बनाकर नाबाद 
बांग्लादेश से सौम्या सरकार और तमीम इकबाल ने पारी की शुरुआत की 

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य दिया
सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को मात्र 6 रनों में बांग्लादेश की पारी को करना होगा समाप्त

50 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 315/9
सरफराज अहमद 3 और शाहिन अफरीदी 0 पर नाबाद रहे 

मुस्ताफिजुर रहमान ने मोहम्मद आमीर को आउट कर बांग्लादेश को दिलाई नौवीं सफलता
मुस्ताफिजुर रहमान ने मोहम्मद आमारी (8) को मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट करवाया
49.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 289/9 

मुस्ताफिजुर रहमान ने इमाद वसीम को आउट कर बांग्लादेश को दिलाई आठवीं सफलता
मुस्ताफिजुर रहमान ने इमाद वसीम (43) को महमदुल्लाह के हाथों कैच आउट करवाया
49.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 289/8 

मुस्ताफिजुर रहमान ने शादाब खान को आउट कर बांग्लादेश को दिलाई सांतवीं सफलता
मुस्ताफिजुर रहमान ने शादाब खान (1) को कॉट एंड बोल्ड किया 
47.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 289/7 

बांग्लादेश को मिली छठी सफलता, वहाब रियाज आउट हुए
मोहम्मद सैफुद्दीन ने वहाब रियाज (2) को बोल्ड किया 
46.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 288/6 

45 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 267/5
इमाद वसीम 9 और सरफराज अहमद 2 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश को मिली पांचवीं सफलता, हैरिस सौहेल आउट हुए
मुस्ताफिजुर रहमान ने हैसि सौहेल (6) को सौम्या सरकार के हाथों कैच आउट करवाया 
43.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 256/5 

बांग्लादेश को मिली चौथी सफलता, मोहम्मद हाफिज आउट हुए
मेहदी हसन ने मोहम्मद हाफिज (27) को शाकिब अल हसन के हाथों कैच आउट करवाया 
42.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 249/4 

बांग्लादेश को मिली तीसरी सफलता इमाम उल हक शतक बनाकर आउट हुए 
मुस्ताफिजुर रहमान ने इमाम (100) को hit wkt आउट किया 
41.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 247/3 

40 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 230/2
मोहम्मद हाफिज 14 और इमाम उल हक 96 रन बनाकर नाबाद 

35 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 196/2
मोहम्मद हाफिज 2 और इमाम उल हक 78 रन बनाकर नाबाद 

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, सेट बल्लेबाज बाबर आजम आउट हुए
मोहम्मद सैफुद्दीन ने बाबर आजम (96) को LBW आउट किया 
32 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 180/2 

30 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 163/1
बाबर आजम 86 और इमाम उल हक 57 रन बनाकर नाबाद 

25 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 115/1 
बाबर आजम 57 और इमाम उल हक 40 रन बनाकर नाबाद 

20 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 94/1 
बाबर आजम 42 और इमाम उल हक 35 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 72/1 
बाबर आजम 29 और इमाम उल हक 25 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 38/1 
बाबर आजम 14 और इमाम उल हक 11 रन बनाकर नाबाद 

पाकिस्तान को पहला झटका लगा, फखर जमान आउट हुए
मोहम्मद सैफुद्दीन ने फखर जमान (13) को मेहदी हसन के हाथों कैच आउट करवाया 
7.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 23/1 

5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 17/0
फखर जमान 11 और इमाम उल हक 6 रन बनाकर नाबाद 

पाकिस्तान के पास इस मैच के जरिए सेमीफाइनल में पहुंचने की चुनौती रहेगी। 

टीमें इस प्रकार है - पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, हैरिस सोहैल, सरफराज अहमद (कप्तान), इमद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहिन अफरीदी। 
 
बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, मोसाद्देक हुसैन, महमदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मेहदी हसन मुस्ताफिजुर रहमान।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान आखिरी मैच जीतकर भी World Cup से बाहर, पहली बार बांग्लादेश को 94 रनों से हराया