• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Racism row haunts black caps after allegations of Ross Taylor
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 (13:40 IST)

टेलर ने आत्मकथा लिख उधेड़ा न्यूजीलैंड बोर्ड को, 'नस्लवाद में सना है ड्रेसिंग रूम'

टेलर ने आत्मकथा लिख उधेड़ा न्यूजीलैंड बोर्ड को, 'नस्लवाद में सना है ड्रेसिंग रूम' - Racism row haunts black caps after allegations of Ross Taylor
वेलिंगटन:  न्यूज़ीलैंड के पूर्व बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने अपनी आत्मकथा ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में आरोप लगाया है कि उन्हें अपने करियर के दौरान नस्लवाद का सामना करना पड़ा था।टेलर ने अपनी किताब में लिखा है कि “न्यूज़ीलैंड में क्रिकेट गोरे लोगों का खेल था”, जिसका कुछ हिस्सा न्यूज़ीलैंड हेराल्ड ने गुरुवार को प्रकाशित किया।

न्यूज़ीलैंड हेराल्ड के अनुसार टेलर ने लिखा, “अपने करियर के ज्यादातर हिस्से में मैं एक अपवाद था। गोरे लोगों की टीम में एक सांवला चेहरा। इसके साथ चुनौतियां जुड़ी होती हैं, जिनमें से कई आपकी टीम के साथियों या क्रिकेट देखने वाली जनता को नहीं दिखतीं। क्योंकि क्रिकेट में पोलिनेशियन समुदाय का प्रतिनिधित्व बेहद कम है, मुझे आश्चर्य नहीं होता था जब लोग मुझे माओरी या भारतीय समझ लेते थे।”

इसी साल क्रिकेट से रिटायर हुए टेलर अपनी मां की तरफ से समोआ से संबंधित थे। उनका कहना है कि उनके साथ होने वाली नस्लवादी टिप्पणियों को ज्यादातर ‘मज़ाक’ ही समझा जाता था।

उन्होंने कहा, “कई मायनों में, ड्रेसिंग रूम मजाक का मापदंड होता है। टीम का एक साथी मुझसे कहता था, ‘रॉस, तुम आधे अच्छे आदमी हो, लेकिन कौन सा आधा हिस्सा अच्छा है? आप नहीं जानते कि मैं कौनसे हिस्से को अच्छा कह रहा हूं।’ मुझे पूरा यकीन था कि मैं जानता था। अन्य खिलाड़ियों को भी अपनी जातीयता पर आधारित टिप्पणियां बर्दाश्त करनी होती थीं।”

टेलर ने कहा, “ज़ाहिर है, एक पाकेहा [न्यूज़ीलैंड का श्वेत व्यक्ति] इस तरह की टिप्पणियों को सुनकर सोचता होगा, ‘ओह, यह ठीक है, यह सिर्फ एक मजाक है।’ लेकिन वह इसे गोरे व्यक्ति के रूप में सुन रहा है और यह मज़ाक उसके जैसे लोगों के साथ नहीं हो रहा। इसलिए इस पर कोई ऐतराज़ नहीं जताता था। कोई उन्हें समझाता नहीं था।”

2006 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले टेलर ने आगे सवाल किया, “आप सोचते हैं कि क्या ऐसे लोगों से बात करनी चाहिये, मगर फिर यह चिंता रहती है कि कहीं आप कोई बड़ी समस्या न खड़ी कर दें, या आप पर मज़ाक को नस्ल से जोड़ने का आरोप न आ जाये। इन सब बातों को नज़रंदाज़ करना और इनका आदी हो जाना आसान है, लेकिन क्या यह करना ठीक है?”

टेलर ने 16 साल के अपने करियर में न्यूज़ीलैंड के लिये 112 टेस्ट, 236 एकदिवसीय और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) ने न्यूज़ीलैंड हेराल्ड के यह खबर प्रकाशित करने के बाद जवाब में कहा, “NZC नस्लवाद का विरोध करता है, और न्यूज़ीलैंड मानवाधिकार आयोग के ‘गिव नथिंग टू रेसिज़्म’ अभियान का कड़ा समर्थक है। हमें बेहद अफसोस है कि रॉस को इस तरह के बर्ताव का सामना करना पड़ा। हम इस मामले पर चर्चा करने के लिये रॉस से संपर्क करेंगे।”(वार्ता)
ये भी पढ़ें
पहले ही Commonwealth Games में Gold जीतने वाली नीतू के पिता को 3 साल से नहीं मिल रही थी पगार