शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. quinton de kock, South Africa,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 मई 2018 (20:32 IST)

डिकॉक ने भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को सर्वश्रेष्ठ आंका

quinton de kock
मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटकीय बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने आज कहा कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमण में से एक है और इंग्लैंड को अपनी सरजमीं पर उनका सामना करने में काफी मुश्किल आएगी।


भारतीय टीम जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जिसमें वह तीन मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले डिकॉक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह दिलचस्प मुकाबला होगा। मैंने अभी तक जितने भी गेंदबाजों का सामना किया है, उसमें से भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है। उनके गेंदबाज सचमुच शानदार हैं। इसमें भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या), मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी लगातार अच्छा कर रहे हैं और प्रतिद्वंद्वी टीम इनके खिलाफ जूझेगी। सलामी बल्लेबाज के तौर पर कहूं तो यह काफी कठिन होगा।’

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी। डिकॉक ने कहा, ‘वे (भारतीय टीम) दक्षिण अफ्रीका आए और उन्होंने उछाल का अच्छी तरह सामना किया। यह अब और भविष्य में होता ही रहेगा। वे अब बिलकुल भी भयभीत नहीं होंगे। यहां तक कि मददगार पिचों पर भी उन्होंने काफी अच्छा किया।’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दो हजार पटवारियों की बंपर भर्तियां