रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishant Sharma IPL County Cricket
Written By
Last Updated :लंदन , शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (13:18 IST)

आईपीएल में अनसोल्ड रहे भारतीय गेंदबाज ने काउंटी में झटके 5 विकेट

Ishant Sharma
लंदन। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में जगह नहीं मिलने के बाद भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा काउंटी क्रिकेट ससेक्स में अपने पदार्पण को यादगार बनाने में लगे हैं। मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में वारविकशायर के खिलाफ भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने पांच विकेट के प्रदर्शन से प्रभावित किया।

ससेक्स के लिए पदार्पण कर रहे ईशांत ने पारी में 29.5 ओवर में पांच विकेट निकाले जबकि ससेक्स के ही स्टार खिलाड़ी क्रिस जार्डन और जोफ्रा आर्चर इन दिनों आईपीएल में खेल रहे हैं जहां ईशांत को किसी टीम ने नहीं खरीदा।


हालांकि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आईपीएल से दूर अपनी काउंटी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने वारविकशायर की दो पारियों में 53 रन पर तीन विकेट और दूसरी पारी में 16 रन पर दो विकेट निकाले। दिल्ली के खिलाड़ी ने विलफ्रेड रोड्स, एडम होस तथा टिम एम्ब्रोस के विकेट लिए और दूसरी पारी में जोनाथन ट्रोट तथा इयान बेल के विकेट लेकर मैच में पांच विकेट हासिल किए।

ससेक्स ने ईशांत के इस प्रदर्शन की तारीफ करते हुए अपने आधिकारिक ट्‍विटरपर भी इसका जिक्र किया और लिखा कि ईशांत का काउंटी के पदार्पण मैच में पांच विकेट का प्रदर्शन। भारतीय क्रिकेटर चार जून तक ससेक्स के लिए खेलेंगे। वह काउंटी चैंपियनशिप के पांच और रॉयल वनडे कप ग्रुप के आठ मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। (वार्ता)