रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Punjab wins the toss to put Bengaluru to bat in a rain truncated match
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (23:17 IST)

14 ओवरों के मैच में पंजाब ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

RCBvsPBKS
PBKSvsRCB वर्षा बाधित मैच में पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

श्रेयस ने कहा कि बारिश और विकेट को जांचने के उद्देश्य से उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और चूंकि ओवर भी कम हैं इसलिए बाद में बल्लेबाजी करना अधिक उचित होगा। श्रेयस ने कहा कि आज टीम में एक बदलाव है मैक्सवेल की जगह आज स्टॉयनिस खेल रहे हैं जबकि हरप्रीत बराड़ भी टीम में शामिल हैं।वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है।

बारिश के कारण यह मैच 14-14 ओवर और पावरप्ले चार ओवर का होगा। तीन गेंदबाज अधिकतम चार ओवर और एक गेंदबाज अधिकतम दो ओवर की गेंदबाजी कर पाएंगे। एक पारी की समयसीमा 60 मिनट की होगी और दोनों ही पारियों में स्ट्रैटेजिक टाइम आउट नहीं होगा।(एजेंसी) दोनों टीमें इस प्रकार है:-

पंजाब किंग्स एकादश: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल सॉल्ट, विराट कोहली, सुयश शर्मा, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड और यश दयाल।
ये भी पढ़ें
डेविड के अर्धशतक के बावजूद पंजाब के गेंदबाजों ने बेंगलुरु 9 विकेट पर 95 रन पर रोका