शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Rohit Sharma is getting back in form, will play a big innings soon says Mark Boucher
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (13:18 IST)

IPL 2025 : फिर लय में आ रहे हैं रोहित शर्मा, जल्दी ही खेलेंगे बड़ी पारी

rohit sharma against srh hindi news
Rohit Sharma form in IPL : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर (Mark Boucher) का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) IPL में लय में लौट रहे हैं और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे। रोहित इस सत्र में छह मैचों में अर्धशतक नहीं बना सके। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ गुरुवार को 26 रन का स्कोर उनका सर्वोच्च स्कोर है।
 
मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने आईपीएल प्रसारकों से कहा ,‘‘हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे। मुझे उसके तेवर पसंद आए। उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे। वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा।’’


वहीं 9 गेंद में 21 रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है। जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है। अब वह सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट भी ले रहा है। इससे उसका आत्मविश्वास बढेगा।’’
 
विल जैक्स (Will Jacks) के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ वह दबाव में लग रहा है और उस तरह से प्रदर्शन नहीं रहा है, जैसा वह करना चाहता होगा। लेकिन वह शानदार खिलाड़ी है और जबर्दस्त हरफनमौला है। उसने कुछ अहम विकेट लिये जिससे बतौर बल्लेबाज भी उसका आत्मविश्वास बढा है। आखिरकार वह योगदान दे पा रहा है और इस लय को कायम रखना चाहेगा।’’
 
पंड्या के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा ,‘‘ हार्दिक पंड्या मोर्चे से अगुवाई कर रहा है। गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फील्डिंग । वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और कभी हार नहीं मानता।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
केएल राहुल के जन्मदिन पर अथिया शेट्टी ने शेयर की अपनी बेटी की झलक, जानें संस्कृत शब्द पर रखे नाम का मतलब