रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Bhuvneshwar Kumar says I forgot that I can use saliva but I will do it from now RCB vs PBKS
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (11:34 IST)

Saliva से बैन हटने के बाद भूल गए थे RCB के भुवनेश्वर इस्तेमाल करना, स्टार्क को देखकर आया याद

bhuvneshwar kumar forgot how to use saliva hindi news
RCB vs PBKS Match : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने स्वीकार किया कि वह नए नियमों के बावजूद गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करना भूल गए हैं और उन्होंने शुक्रवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ IPL मैच में इसकी भरपाई करने का वादा किया।

भुवनेश्वर ने कहा कि लार के इस्तेमाल पर से प्रतिबंध हटने के बावजूद वह गेंद को चमकाने के लि इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भूल ही गया कि लार का प्रयोग कर सकता हूं। कल किसी स्टाफ ने मुझे बताया तो मुझे याद ही नहीं कि इसका इस्तेमाल करना है। पंजाब किंग्स के मैच में प्रयोग करके देखूंगा कि इससे फायदा मिल रहा है या नहीं।’’  
ये भी पढ़ें
कोलकाता पर ऐतिहासिक जीत से संतुष्ट नहीं पंजाब के कोच हैडिन, RCB के खिलाफ करने होंगे ये सुधार