• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pune Test : 1st day of India vs South Africa match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019 (11:53 IST)

पुणे टेस्ट का पहला दिन, लंच तक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में

पुणे टेस्ट का पहला दिन, लंच तक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में - Pune Test : 1st day of India vs South Africa match
पुणे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। लंच तक टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 34 और चेतेश्वर पुजारा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
 
भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की। हालांकि पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित आज कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 14 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हो गए।
 
पुजारा के आउट होने के बाद मयंक अग्रवाल और पुजारा ने पारी को संभाला। मयंक अग्रवाल इस मैच में भी शानदार टच में नजर आ रहे हैं।
 
पुणे टेस्‍ट के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने एक-एक बदलाव किया है।  भारत ने हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव को अंतिम 11 में जगह दी तो दक्षिण अफ्रीका ने डेन पीट के स्थान पर एनरिक नॉर्त्‍जे को मैदान में उतारा। नॉर्त्‍जे टेस्‍ट क्रिकेट में अपना डेब्‍यू कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
मैरीकॉम का कमाल, विश्व मुक्केबाजी में आठवां पदक पक्का