गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya trolled for sharing video on Zaheer Khan
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (10:51 IST)

हार्दिक पांड्या को महंगा पड़ा जहीर खान का मजाक, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

Hardik Pandya
भारतीय क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या को एक वीडियो पोस्ट कर जहीर खान को जन्मदिन की बधाई देना खासा महंगा पड़ गया। क्रिकेट फैंस को हार्दिक की यह पोस्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने पांड्या की जमकर खिंचाई की।
 
पांड्या ट्विटर पर किए गए इस पोस्ट में वे जहीर की गेंद पर छक्का लगा रहे थे। इसके बाद उन्होंने लिखा कि हैप्पी बर्थडे जैक, उम्मीद करता हूं कि आप भी मेरी तरह पार्क के बाहर गेंद भेज पाएंगे।
 
हार्दिक की इस हरकत से गुस्साए एक क्रिकेट फैन ने एक वीडियो पोस्ट कर उन्हें करारा जवाब दिया। इस वीडियो में जहीर खान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को छक्का मारते दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य वीडियो में वह टेस्ट क्रिकेट में हैनरी ओलागा को एक ही ओवर में 4 छक्के मारते दिखाई दे रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि हार्दिक ने हाल ही में लंदन में कमर के निचले हिस्से की सर्जरी करवाई थी और वे फिलहाल स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सर्जरी के बाद की फोटो डाली थी जिसमें उन्होंने लाखों रुपए की महंगी घड़ी पहनी हुई थी जिसे लेकर वे ट्रोल हो गए थे।
ये भी पढ़ें
India vs South Africa : पुणे में द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने पर होगा भारत का प्रहार