भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते बल्लेबाज यशस्वी को प्रियंका ने दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा ने विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल को शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया यशस्वी उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं और दशरथ माँझी की कहावत 'जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं' को चरितार्थ कर रहे हैं। अपने नाम के अनुसार यश फैला रहे हैं। बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
इसके साथ ही उन्होंने इससे जुड़ी एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि यशस्वी जायसवाल ने गोलगप्पे बेचे, पर नहीं भूले जिंदगी का गोल। बीते बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ मुंबई के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला ऐसा चला कि उन्होंने 200 का आँकड़ा पार कर दिया।