• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pravin Amre Sameer Dighe
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 मई 2017 (22:20 IST)

आमरे और दिघे मुंबई का कोच बनने की दौड़ में

आमरे और दिघे मुंबई का कोच बनने की दौड़ में - Pravin Amre Sameer Dighe
मुंबई। मुंबई रणजी टीम के वर्तमान कोच चंद्रकांत पंडित के अनुबंध का आगामी सत्र के लिए नवीनीकरण होने की संभावना नहीं है। मुंबई क्रिकेट संघ की क्रिकेट सुधार समिति की कोच चयन के लिए कल यहां बैठक होगी और एमसीए के सूत्रों के अनुसार पंडित का अनुबंध आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। 
 
सूत्रों ने बताया कि भारत के दो पूर्व खिलाड़ी बल्लेबाज प्रवीण आमरे और विकेटकीपर समीर दिघे सर्वाधिक बार रणजी ट्राफी जीतने वाली टीम का कोच बनने की दौड़ में शामिल हैं। पंडित दो साल से मुंबई टीम के कोच हैं और उनके रहते हुए टीम ने 41वीं बार रणजी ट्रॉफी जीती। 
 
पिछले सत्र में भी मुंबई फाइनल में पहुंचा था, लेकिन उसे पार्थिव पटेल की अगुवाई वाले गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था। आमरे को कोचिंग का काफी अनुभव है और वह कुछ आईपीएल टीमों से भी जुड़े रहे। यह भी पता चला है कि अलग अलग आयु वर्गों के लिए भी कोच की नियुक्ति की जाएगी। आमरे अभी एमसीए प्रबंध समिति के सदस्य हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रबाडा और अमला ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत