मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy South Africa vs england match
Written By
Last Modified: लंदन , सोमवार, 29 मई 2017 (22:20 IST)

रबाडा और अमला ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत

रबाडा और अमला ने दक्षिण अफ्रीका को  दिलाई जीत - Champions Trophy South Africa vs england match
लंदन। कागिसो रबाडा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद हाशिम अमला के अर्द्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आज यहां इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दी। इंग्लैंड की टीम हालांकि तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीतने में सफल रही।
 
इंग्लैंड के 154 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने अमला (55) और क्विंटन डिकॉक (34) के बीच पहले विकेट की 95 रन की साझेदारी की बदौलत सिर्फ 28.5 ओवर में तीन विकेट पर 156 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
 
दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि बीच में छह रन पर तीन विकेट गंवाए लेकिन जेपी डुमिनी (नाबाद 28) और कप्तान एबी डिविलियर्स (नाबाद 27 ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी।
 
पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज टोबी रोलैंड जोंस की गेंद पर बोल्ड होने से पहले अमला ने 54 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके मारे। उन्होंने इस पारी के दौरान 7000 रन पूरे करके एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने के भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिकार्ड को भी तोड़ा।
 
अमला ने 23वां रन लेते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7000 रन पूरे किए। उन्होंने इसके लिए केवल 150 पारियां खेली जबकि कोहली ने 161 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इससे पहले इंग्लैंड की टीम रबाडा (39 रन पर चार विकेट), वेन पार्नेल (43 रन पर तीन विकेट) और केशव महाराज (25 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 31.1 ओवर में 153 रन पर ढेर हो गई।
 
रबाडा ने अपने पहले तीन ओवर में ही 12 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड ने पांच ओवर में 20 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका था जबकि किसी टीम ने पहले पांच ओवर में ही छह विकेट गंवा दिए थे। इस मैच के लिए टीम में वापसी करने वाले जानी बेयरस्टा ने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 51 रन बनाए। उनके अलावा डेविड विली (26) और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जोंस (नाबाद 37) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। बेयरस्टा ने विली के साथ सातवें विकेट के लिए 62 जबकि जोंस के साथ आठवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शराब पीकर गाड़ी चलाने के संदेह में टाइगर वुड्स गिरफ्तार